knn24.com/ दंतेवाड़ा/ हाल ही में सरेंडर महिला नक्सली ने आत्महत्या कर ली है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 19 फरवरी को सीएनएन सदस्य पांडे कावासी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। पांडे कावासी ने बाथरूम में चुन्नी से लटक कर खुदकुशी कर ली। कावासी ने कहा था कि उसने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर करने का फैसला लिया है। दरअसल, दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 19 फरवरी को सीएनएन सदस्य पांडे कावासी ने सरेंडर किया था। उसे कारली शांतिकुंज में रखा गया था। मंगलवार देर शाम खबर मिली कि पांडे कावासी ने बाथरूम में चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली है। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसकी डेड बॉडी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।