रायपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आज वीडियो जारी कर अपने नेतृत्व में होने वाले क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की जानकारी दी . युवाओं से अपील कर कहा अपनी क्रिकेट स्किल और बेहतर करने इस ट्रेनिंग कैंप से जुड़ें. बता दें कि भारतीय कोच गौतम गंभीर के मेंटरशिप में आयोजित होने वाले इस शिविर का आयोजन अप्रैल-मई माह में किया जा रहा है, जिसमें युवा प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

इस कार्यक्रम का आयोजन एकाना और अरण्य के सहयोग से किया जा रहा है. इसके अलावा, इस मास्टरक्लास में मयंक सिद्धाना (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच), और अतुल रानाडे (पूर्व भारत सी टीम फील्डिंग कोच) जैसे अनुभवी कोच भी शामिल होंगे.

प्रदेश के लिए ये पहला मौका होगा जब कोई वर्तमान भारतीय कोच छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने आयेंगे. युवा क्रिकेटरों में इस कैंप को लेकर खासा उत्साह है.