लखनऊ: देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक योगी आदित्यनाथ को लगातार धमकियां मिलती रहती हैं। योगी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एजेंसियां भी कई बार आतंकी हमले का अलर्ट भी जारी कर चुकी है। यही वजह है कि अब उनकी सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। सीएम योगी की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने का फैसला किया गया है। दरअसल, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की तर्ज पर योगी की सुरक्षा की जाएगी. इसके लिए यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को बाई सकुर्लेशन पास किया है।इस खास बदलाव को सीएम योगी की सुरक्षा की ग्रीन बुक में दर्ज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सुरक्षा मुख्यालय के अधिकारियों ने पीएम मोदी की सुरक्षा की ब्लू बुक के अध्ययन किया था जिसके बाद उन्होंने इस बदलाव की सिफारिश की थी। खबर के मुताबिक, इससे पहले साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए ग्रीन बुक का रिव्यू किया गया था।