चिरमिरी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी और टकराव तेज होता जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान कई स्थानों पर तनावपूर्ण माहौल बन चुका है, लेकिन आज चिरमिरी में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे चुनावी माहौल और गरमा गया है।
क्या है पूरा मामला?
आज चिरमिरी में एक न्यूज चैनल ने चुनावी चर्चा का आयोजन किया था, जहां कांग्रेस और बीजेपी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता आमने-सामने थे। बहस के दौरान दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। कार्यक्रम स्थल पर हाथापाई और नारेबाजी होने लगी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कांग्रेस का आरोप- बीजेपी की गुंडागर्दी
इस घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और चुनावी माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी को अपनी हार का अंदाजा हो गया है, इसलिए वह जबरन माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रही है।