कोरबा: कोरबा जिला के नगर निगम/नगर पालिक/नगर पंचायत क्षेत्रों में रोडो का हाल बहुत ही बुरा है जो दिन-प्रतिदिन और भी बुरा होते जा रहा है।
कोरबा एक टापू की तरह है आने-जाने के रास्ते बहुत ही तकलीफ दें और बहुत ही कष्टदाई है रोडो में इस प्रकार गड्ढा हो चुका है कि गड्ढों से रोड बनाने से पहले मुरूम एवं पत्थर का इस्तेमाल किया गया है वह तक बाहर निकल चुका है, तथा कोरबा क्षेत्र में सत्ता पक्ष के विधायक एवं मंत्री है उसके बाद भी उनके द्वारा यह बोला जाता है कि पेंड्रा-गौरेला, मरवाही में विकास कार्य काफी तेजी से हो रहा है यह सच्चाई तो हम कोरबा जिला वाले जानते हैं।