कोरबा, 18 मार्च 2025। नगर पालिक निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बनाए जा रहे नाले का निर्माण कार्य सवालों के घेरे में आ गया है। टीपी नगर क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व डाले गए स्लैब में से एक भरभराकर टूट गया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय नागरिकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। यह स्लैब चुनाव कार्यालय के पास स्थित था।
वाहन का वजन नहीं झेल सका स्लैब
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्लैब पर किसी ने बाइक या कोई अन्य वाहन चढ़ा दिया, जिससे वह भार सहन नहीं कर पाया और टूटकर गिर गया। इस दौरान स्लैब के भीतर मौजूद सरिए (रॉड) भी मुड़ गए, जबकि सीमेंट, गिट्टी और रेत सड़क पर बिखर गए।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल
टूटे स्लैब को देखकर स्थानीय लोगों ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि ऐसे कमजोर स्लैब डाले जा रहे हैं, जो मामूली भार भी सहन नहीं कर पा रहे।
नगर निगम में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठाए जाते रहे हैं, लेकिन मैदानी स्तर के अधिकारियों द्वारा काम चलाऊ व्यवस्था अपनाने के कारण गुणवत्ता से लगातार समझौता किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को खुश रखने के लिए जल्दबाजी में अधूरे और कमजोर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे जनता को ही नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रशासन कब लेगा संज्ञान?
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से निर्माण कार्यों की सख्त जांच कराने और दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।