knn24.com/कोरबा : एसईसीएल की सराईपाली खदान में ब्लास्टिंग होने से 11 सौ वर्ष पुरानी महादेव शिव मंदिर संरक्षण के लिए कंटीनियुअस माइनर मशीन सिस्टम को आत्मसात किया है, वही दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रशांत मिश्रा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है कि एसईसीएल द्वारा सराईपाली खदान में हेवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है, इससे 11 सौ वर्ष पुरानी महादेव शिव मंदिर पाली में दरार होने की संभावना है, यह मंदिर छत्तीसगढ़ का प्रमुख ऐतिहासिक महत्व का स्थल है. इसे संरक्षित रखने के लिए ब्लास्टिंग को रोकना होगा। मंदिर से खदान की दूरी 3 कि.मी. की है, वही दूसरी ओर एसईसीएल का कहना है कि खदान में कंटीनियुअस माइनर मशीन सिस्टम से कोयला उत्खनन किया जा रहा है, इस सिस्टम के तहत ब्लास्टिंग करने की आवश्कता नहीं है, लिहाजा ब्लास्टिंग से मंदिर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगी।