कोरबा, 17 मार्च 2025। जिले में फर्जी ऑडियो वायरल होने का मामला तूल पकड़ रहा है। भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है कि एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उनकी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

बद्री अग्रवाल का आरोप है कि नगर निगम सभापति चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद, एक यूट्यूबर द्वारा फर्जी ऑडियो वायरल किया गया। इस ऑडियो में उनकी तस्वीर जोड़कर झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है