कोरबा– कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने आज हड़ताल कर दी। सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि बीती रात एक डॉक्टर ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की।

सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, एक मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के बारे में जानकारी ली थी, तो सुरक्षाकर्मी ने बताया कि वह शराब के नशे में है और दूसरे डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी। इस पर विवाद हो गया और सुरक्षाकर्मी के अनुसार, डॉक्टर ने उस पर हमला कर दिया।