जिले मे विगत कुछ समय से राजस्व विभाग सुर्खियों मे है। लगातार जमीन के विवाद सामने आ रहे है ।अभी पाममाल का मामला निपटा नही था की फिर से राजस्व विभाग का एक और मामला सामने आ गया । इस मामले में आदीवासी महिला पर ही आदीवासी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसके निजी जमीन पर बुलडोजर राजस्व विभाग ने चलवा दिया। इससे पहले पहले महिला को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। महिला का आरोप है कि कोरबा एसडीएम अपने नेता और अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए गलत कार्यवाही कर रहे है। तथा उच्च राजनेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए विधि के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे है।