knn24.com/कोरबा। सीएसईबी कालोनी क्षेत्रांतर्गत आजाद चौक में युवक का शव उसकी वेल्डिंग शॉप के अंदर मिला है। रामपुर चौकी ने सूचना पर मर्ग कायम किया। बताया गया कि मृत युवक का परिवार कुछ दिनों से बिहार गया हुआ है। युवक यहां अकेले अपने घर पर रह रहा था। इस बीच उसे शराब की लत लग गई। आसपास से इसी बारे में जानकारी मिली है। इस आधार पर कहा जा रहा है कि युवक की मौत के पीछे शराब बड़ा कारण हो सकती है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर अगली कार्यवाही की जाएगी।