कोरबा. हिंदू नव वर्ष के मौके पर कोरबा की सड़कों पर रेसिंग ट्रैक बनाने और मॉडिफाइड साइलेंसर से कानफोड़ू शोर मचाने वाले बाइकर गैंग पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने ऑपरेशन “साइलेंस” चलाकर 25 शोरगुल मचाने वाली बाइकों को जब्त कर लिया और चालकों पर केस दर्ज कर दिया है।
सीएसपी भूषण एक्का ने दी कड़ी चेतावनी
सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि कोरबा में सड़क पर स्टंटबाजी, ध्वनि प्रदूषण और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि तेज रफ्तार और कानफोड़ू आवाज से शोभायात्रा के दौरान काफी परेशानी हुई थी। पुलिस की तत्परता से शहरवासियों ने राहत की सांस ली।