knn24.com/ कोरबा– कोरबा जिला युवा कांग्रेस में कुछ दिन पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाड़ी द्वारा पदाधिकारियों की जम्बो लिस्ट जारी की गई इसमें कोरबा जिले के अनेक युवाओें को पदाधिकारी बनाया गया इसमें सत्यप्रकाश मिश्रा,जो कि हथियार तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुके है और जमानत पर छूटे हुए है उसको जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है ये सोचनीय विषय है कि एक तरफ अपराध मुक्त प्रदेश की बात कर रहे है दूसरी तरफ जमानत पर छुटे हुए को सत्तापक्ष के युवा विंग द्वारा प्रमोशन दिया जा रहा है….संगठन के कुछ पदाधिकारी इसकी शिकायत करने की तैयारी भी कर रहे है आगे देखते है कि युवा कांग्रेस इस मामले में क्या आगे निर्णय लेती है