सूरजपुर के भटगांव इलाके में दो बिरयानी दुकानदारों के बीच ग्राहक को लेकर विवाद हो गया। शुरुआत में मामूली बहस हुई। यह बहस धीरे-धीरे बढ़ती गई और हाथापाई में बदल गई।
दोनों दुकानदारों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से दुकान के कर्मचारी भी कूद पड़े। देखते ही देखते पूरा बाजार अखाड़े में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दोनों दुकानदारों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के दौरान बाजार में मौजूद कुछ लोग शुरू में माजरा समझने की कोशिश कर रहे थे। जब देखा कि मामला और बिगड़ रहा है, तो कुछ लोग तमाशा देखने लगे। कुछ ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोग डर के मारे वहां से हट गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक झगड़े की वजह कोई बड़ी बात नहीं थी। मगर दोनों पक्ष गुस्से में इतने आ गए कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। एक की धक्का-मुक्की का जवाब दूसरे ने भी धक्के से दिया। इसके बाद दोनों तरफ से लोग भिड़ गए।