रायपुर. राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझा से 7 साल के मासूम बच्चे का गला कटने से उसकी मौत हो गई. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की टीम आज कुछ पतंग दुकानों में का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान संतोषी नगर में दो पतंग दुकानों में 8 बंडल चाइनीज मांझा मिला, जिसे निगम जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के निर्देश पर निगम जोन 6 राजस्व विभाग की टीम दो दुकानों से कुल 8 नग चाइनीज मांझा जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई कर रही.मासूम बच्चे की जान जाने के बाद कथित रूप से चाइनीज मांझा के विक्रय किए जाने की मिली जनशिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त राजस्व डॉ. अंजलि शर्मा के निर्देश पर नगर निगम राजस्व विभाग की सभी जोनों की टीमों ने सहायक राजस्व अधिकारी के नेतृत्व, राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में पंतंग दुकानों का निरीक्षण किया.