रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए छह नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया है। इन नेताओं पर आगामी तीन वर्षों तक किसी भी चुनाव में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
कौन हैं ये नेता?
अयोग्य घोषित किए गए नेताओं में से दो ने विधानसभा चुनाव और चार ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। इनमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले गुलाब टंडन और रवि दास कोसले शामिल हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं में हीरा नंद नागवानी, मोहम्मद इमरान खान, नूरी खान, और राजेश ध्रुव के नाम शामिल हैं।