छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बरकरार है। प्रदेश में आज 378 नये केस मिले हैं। वहीं सिर्फ 133 मरीज ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 315864 हो गयी है।रायपुर की बात करें तो राजधानी में आज 155 नये कोरोना मरीज मिलेहैं, वहीं दुर्ग में कोरोना मरीजों की संख्या 84 रही है, वहीं राजनांदगांव में मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी। बिलासपुर में भी आज 26, कोरबा में 10, सरगुजा में 15, सूरजपुर में 13, जशपुर में 12 नये मिले हैं।  8 जिलों में आज कोरोना के एक भी केस नहीं मिले हैं। वहीं 11 जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम रही है।