रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा 5 फरवरी 2025 को रिटायर हो रहे हैं, और राज्य सरकार को इससे पहले नए डीजीपी का चयन करना आवश्यक है। इस प्रक्रिया के तहत वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है।
डीजीपी चयन के लिए प्रमुख शर्तें
डीजीपी बनने के लिए आईपीएस अधिकारी के पास न्यूनतम 30 साल की सेवा का अनुभव होना चाहिए। छोटे राज्यों में यह सीमा 25 साल रखी गई है, जैसा कि उत्तराखंड में हुआ था, लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य में 30 साल का अनुभव अनिवार्य है।
सीनियर अधिकारियों की सूची में कौन शामिल?
वर्तमान परिदृश्य में, सबसे वरिष्ठ अधिकारी पवनदेव हैं, जो 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके बाद अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम हैं। हालांकि, आईपीएस जीपी सिंह और एसआरपी कल्लूरी जैसे वरिष्ठ अधिकारी इस दौड़ में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उनकी सेवा समाप्त हो चुकी है या जल्द ही समाप्त होने वाली है।
25 साल सेवा वाले अधिकारियों का क्या होगा?
अगर राज्य सरकार 25 साल की सेवा वाले किसी अधिकारी का नाम पैनल में शामिल करती है, तो इसे लेकर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से सवाल उठ सकते हैं। हालांकि, राज्य सरकार को अधिकार है कि वह डीजीपी चयन के लिए अपनी सूची तैयार करे।