जंगल सफारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गुस्सैल बाघ ने सफारी कर रहे लोगों पर अटैक करने की कोशिश की. जैसे ही बाघ दहाड़ मारता हुआ पास आया तो लोगों की चीखें निकल पड़ीं. लोगों ने उसको भगाने की कोशिश की. कुछ देर के बाद बाघ वहां से निकल गया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी गाड़ी में कई टूर्रिस्ट बैठे हुए थे. पास में ही एक बाघ खड़ा हुआ था. लोग उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. तभी अचानक बाघ दहाड़ता हुआ अचानक अटैक के लिए पास आ गया. लोगों ने ‘हाड़-हाड़’ करके दूर भगाने की कोशिश की. बाघ कुछ ही सेकंड में गाड़ी से दूर हो गया. दिल दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. 

दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक साथ ज़ोर से “हाड़..हाड़..हाड़” चिल्लाने की #देसी_तरकीब को #Tigers के खिलाफ भी प्रभावी पाया गया. प्रवीण कासवान ने आज तक आपको ये नहीं बताया. देसी तकनीक का सफल परिक्षण.’