knn24.com/ कोरबा। रजगामार स्थित मंदिर में दर्शन कर कार में वापस कोरबा लौट रहे सहायक अभियंता की कारअनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और घटनास्थल पर ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में यह घटना हुई।

सीएसईबी कोरबा पूर्व संयंत्र में सहायक अभियंता के पद पदस्थ रंजीत राठौर विभागीय कालोनी में निवासरत है। बताया जा रहा है कि रजगामार स्थित काली मंदिर पूजा करने वे अपनी पत्नी अंजू राठौर के साथ वैगन आर कार में गए थे। पूजा कर वापस लौटते वक्त रात करीब आठ बजे कोरबा से रजगामार की ओर जा रही एक अज्ञात वाहन से कार टकराने से बची। तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से रंजीत को कार सडक़ से नीचे उतारना पड़ा और एक पेड़ से गाड़ी जा टकराई। सामने की सीट में अंजू दोनों पैर मोड़ कर बैठी थी। टक्कर के बाद उछल कर कांच में जा टकराई, सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही काफी रक्त बह गया। रंजीत राहगीरों से मदद मांगने की कोशिश किए, पर कोई भी वाहन चालक नहीं रोका। आनन फानन में उन्होंने मोबाइल से रिश्तेदारों को सूचना दी और वे मौके पर पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने अंजू राठौर को मृत घोषित कर दिया।