knn24.com/कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी की नीयत से घुसे एक डीजल चोर को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि तीन युवक डीजल चोरी करने खदान में घुसे हुए थे जिनमें से दो तो भागने में सफल हो गए लेकिन एक पकड़ में आ गया जिसके पास से पांच जरीकेन चोरी का डीजल बरामद किया गया। इसके अलावा एक वाहन भी जप्त किया गया है