मुंगेली। जिले के सेतगंगा-फास्टरपुर क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में डायरिया के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं करीब 3 दर्जन लोगों का उपचार जारी है, जिसमें से एक दर्जन मरीजों को जिला अस्पताल मुंगेली में दाखिल कराया गया है. एक डायरिया पीड़ित पनकू निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है. प्रभावित लोगों तक इलाज और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की सप्लाई होने वाले पाइप में लीकेज की वजह से दूषित पानी प्रवेश हो जा रहा है. इसके चलते उल्टी दस्त होना शुरू हो गया है. स्थिति यी हो गई कि 3 दर्जन से ज्यादा लोग गांव में डायरिया के चपेट में आ गए हैं.