knn24.com/ किसी खास सुरक्षा इंतजाम के केमिकल टैंकर की सफाई कर पांच लोगों में दो की मौके पर ही मौत हो गई, तीन अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं। राजधानी से लगे धरसींवा की एक फैक्ट्री में एक टैंकर आया उसमें केमिकल खाली करने के बाद पांच मजदूर उसकी सफाई कर रहे थे। तभी टैंकर से गैस बाहर आने लगी।
गैस इतनी जहरीली थी कि दो कर्मचारियों की मौत वहीं पर हो गई। एक व्यक्ति बेहोश हो गया और दो की तबियत बिगड़ने लगी। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो व्यक्तियों को नहीं बचाया जा सका। तीन का इलाज अभी अंबेडकर अस्पताल में जारी है। इसमें गाड़ी का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। तीनों की हालत बेहतर नहीं बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची धरसींवा थाने की पुलिस के अनुसार धनेली नाला के पास केमिकल टैंकर पांच लोग सफाई कर रहे थे। राहुल यादव और जावेद खान टैंकर के गैस चैंबर के ढक्कन के ऊपर सफाई कर रहे थे। वे जैसे ही अंदर गए तभी जहरीली गैस बाहर आई और दोनों की वहीं मौत हो गई। बेहोश हुए ग्रामीण राजू यादव की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
जिस टैंकर में ये हादसा हुआ है, वो गुजरात का है। राजस्थान से कैमिकल लेकर टैंकर सिलतरा के श्रीगणेश आयल फैक्ट्री आया था। फैक्ट्री में केमिकल खाली करने के बाद छोकरा नाले के किनारे टैंकर को खड़ा कर वहां मौजूद तीन गांव वालों से गाड़ी की धुलाई कराई जा रही थी। बताया जा रहा है गांव के ये लोग बाहर से आने वाली गाड़ियों की धुलाई और सफाई करने का काम करते हैं। इसलिए इन लोगों को काम दिया गया था। बिना किसी सुरक्षा के केमिकल वाले टैंकर को खोलने की वजह से उनकी मौत हो गई।