राजनांदगांव. घुमका उपार्जन केन्द्र में धान बेचने आए किसान से धान रिजेक्ट करने के बहाने पैसों की मांग किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है। रुपए की मांग और धान रिजेक्ट होने से सदमे में आए किसान की मौके पर मौत हो गई। जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने घुमका थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। किसान के मौत के बाद ग्रामीणों में धान खरीदी करने वाले अफसराें के खिलाफ बेहद नाराजगी सामने आई है। घुमका थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गिधवा निवासी करण साहू पिता टिमन साहू उम्र 55 वर्ष धान बेचने मंगलवार दोपहर केन्द्र पहुंचा था। इस बीच केन्द्र में तौलाई के लिए पहुंचा किसान अचानक बेहाेश होकर गिर पड़ा। जिससे मौके पर हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। बताया गया कि केन्द्र में किसान करीब 50 कट्टा धान बेचने पहुंचा था। किसान के नाम 1.89 एकड़ खेती जमीन थी। किसान जब केन्द्र पहुंचा तो फड में उससे रुपए की मांग की गई। ऐसी चर्चा है कि किसान से पहले गुणवत्ता खराब होने की बात कहकर फड के कर्मचारियों ने रुपए की मांग की। वहीं रुपए देने के बाद किसान को फिर धान की गुणवत्ता खराब होने की बात कही गई। जिससे किसान बेहद हताश हो गया था। जिसके चलते उपार्जन केन्द्र में किसान को अटैक आ गया। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाने के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।