कोरबा। जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में इमारती लकड़ी से भरे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि लकड़ी तस्करों का गिरोह सक्रिय है और अवैध रूप से कीमती लकड़ियों की कटाई कर तस्करी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को एक ट्रैक्टर से लकड़ी तस्करी की खबर मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मानिकपुर पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया।

नगर निगम के नाम पर तस्करी का नया तरीका?

पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर की ट्रॉली पर ‘नगर निगम कोरबा’ लिखा हुआ था, जिससे यह संदेह गहरा गया है कि कहीं सरकारी वाहन के नाम पर तस्करी का नया तरीका तो नहीं अपनाया जा रहा! अगर यह सच है, तो मामला बेहद गंभीर है और इसमें शासकीय संपत्ति के दुरुपयोग की जांच भी जरूरी होगी।

जांच के बाद होगा असल सच्चाई का खुलासा

फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर और उसमें लदे लकड़ियों की वैधता की जांच कर रही है। तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इसमें कोई बड़ा रैकेट शामिल है या फिर स्थानीय स्तर पर ही अवैध कारोबार चलाया जा रहा था।

तस्करों पर होगी सख्त कार्रवाई!

मानिकपुर पुलिस का कहना है कि लकड़ी तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि इसमें नगर निगम के वाहन या किसी शासकीय संसाधन के दुरुपयोग की पुष्टि होती है, तो मामले में उच्च स्तरीय जांच भी कराई जाएगी।

अब सवाल यह है…

  1. क्या तस्कर नगर निगम के नाम का दुरुपयोग कर रहे थे?
  2. इस तस्करी में कहीं कोई सरकारी मिलीभगत तो नहीं?
  3. क्या यह मामला किसी बड़े अवैध तस्करी गिरोह से जुड़ा है?