गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नगर पालिका परिषद पेंड्रा के असेम्बली हॉल हाई स्कूल में आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद रहे, लेकिन इस कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के 13 पार्षदों सहित एक निर्दलीय पार्षद ने शिरकत नहीं की।

कार्यक्रम में निर्दलीय अध्यक्ष राकेश जालान और केवल एक निर्दलीय पार्षद ने शपथ ली, जबकि कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर विरोध जताया। बताया जा रहा है कि राकेश जालान पहले कांग्रेस में थे, लेकिन टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस को हराया था, जिसके बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था।

हालांकि, चुनाव परिणाम के 14 दिन बाद कांग्रेस ने इन बागी नेताओं को दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया, जिससे पार्टी में मतभेद पैदा हो गए। नाराज कांग्रेस पार्षदों ने स्पष्ट किया कि वे नगर पालिका परिषद में कांग्रेस को विपक्ष में ही मानेंगे और निर्दलीय अध्यक्ष को कांग्रेस का हिस्सा नहीं मानते।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अध्यक्ष की कार्यक्षमता महत्वपूर्ण होती है और राकेश जालान पहले भी अच्छे काम कर चुके हैं। वहीं, भाजपा पार्षद विधायक अमर अग्रवाल के साथ नजर आए, जिससे नगर पालिका में राजनीतिक समीकरण और अधिक दिलचस्प हो गए हैं।