ग्राम बरपाली नहर

कोरबा: अज्ञात करने से नहर में छलांग लगाने वाले एक भाई की लाश बरामद कर ली गई है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। शनिवार की शाम नहर में कूदे दो भाइयों में से एक की लाश के ग्राम बरपाली नहर में मिल गयी है। पानी मे तैरती लाश की पहचान कर ली गयी है जबकि, दूसरे भाई की खोजबीन में पुलिस जुटी है। उरगा थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक की लाश मिल गयी है। टीम मौके पर गयी है, मृतक का नाम थोड़ी देर में पता चलेगा।
ज्ञात हो कि कोतवाली थाना अंतर्गत भिलाई खुर्द के पास सीतामणी निवासी दो सगे भाइयों ने शनिवार शाम नहर में छलांग लगा दी थी। 25 वर्षीय छोटे लाल पटेल और उसके छोटे भाई 23 वर्षीय सियाराम पटेल ने यह घातक कदम उठाया है। बताया जाता है कि इन दोनों भाइयों के साथ शिवा यादव नाम का युवक भी था । ये तीनों काम की तलाश में लैंको गए थे जहां से वापसी में तीनों ने एक जगह बैठकर शराब पी । इसी बीच दोनों भाइयों में किसी बात पर विवाद शुरू हो गया और इसी बीच वहां से उठकर तेजी से नहर की ओर लपके एक भाई ने छलांग लगाई तो संभवतः उसे बचाने के लिए तुरंत बाद दूसरे भाई ने भी छलांग लगा दी। दोनों भाइयों को नहर में कूदते देख शिवा की हालत खराब हो गई। वह दौड़ते-भागते इमलीडुग्गू स्थित उनके घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों व कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नहर में कूदे दोनों भाइयों की तलाश शुरू करा दी थी पर नहर में तेज बहाव होने के चलते दोनों का पता नही चल सका। पुलिस ने आसपास के गांव में इसकी सूचना दे दी है।फिलहाल दोनों भाइयों ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। दोनों भाइयों में किस बात पर विवाद हुआ यह या तो साथ वाला युवक बता सकता है या डूबे दोनों युवक बता सकते थे।