बिलासपुर। जिले के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पचरा में एक पटवारी पर 60 हजार रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि पटवारी ने एक ग्रामीण से पट्टे की भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में रिश्वत की माँग की थी।
ग्रामीण ने पटवारी को 30 हजार रुपये दे भी दिए, लेकिन जब लंबे समय तक रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं हुआ, तो उसने परेशान होकर कोटा एसडीएम से इसकी शिकायत कर दी। इस बीच, पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और भी तूल पकड़ लिया।
शिकायत और वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। कोटा एसडीएम ने मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है।