knn24.com/ कोरबा चंपा मार्ग पर इमली डुग्गू चौक के पास मजदूरों से भरी एक पिक अप वाहन हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना के दौरान पिकअप में मौजूद करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए।बताया जा रहा है कि मजदूरों को लेकर पिकअप वाहन उरगा की तरफ जा रही थी इसी दौरान इमलीडुग्गु चौक पर फट गया जिससे वजन अनियंत्रित हो गई। पिकअप के अनियंत्रित होने से एक बाइक सवार भी हादसे का शिकार हो गया और सीधे पिकअप में घुस गया। हादसे का सुखद पहलू यह रहा की इसमें किसी की जान नहीं गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।