knn24.com/महाराष्ट्र के धुले में एक शख्स को फेसबुक पर LIVE सुसाइड करता देख सोशल मीडिया साइट के आयरलैंड स्थित हेड ऑफिस से मुंबई पुलिस की साइबर सेल को इसकी सूचना दी गई। साइबर सेल की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने इसकी जानकारी धुले पुलिस को दी और वहां से एक टीम मौके पर पहुंची और सिर्फ 1 घंटे के भीतर युवक की जान बचाई। वह फेसबुक पर लाइव जाकर बार-बार अपना गला ब्लेड से काट रहा था।

7695 किलोमीटर दूर से मुंबई पुलिस को आया अलर्ट

यह घटना रविवार रात 8 बजे मुंबई से 323 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के धुले की ‘भोई’ सोसाइटी की है। यहां एक घर में अकेले बैठा 23 साल का ज्ञानेश्वर पाटिल अपनी लाइफ खत्म करने के लिए बार-बार अपने गले पर ब्लेड चला रहा था। इस दौरान वह बोल रहा था,’सब मुझे परेशान करते हैं, मैं सभी को परेशान करता हूं, इसलिए मैं अपनी लाइफ को खत्म करना चाहता हूं।’ इस दौरान वह सिसक-सिसक कर रो भी रहा था। उसकी इस हरकत को 7695 किलोमीटर दूर आयरलैंड के फेसबुक हेड ऑफिस में बैठे कुछ लोगों ने देखा और कुछ ही मिनट में मुंबई पुलिस की साइबर सेल तक तक जानकारी पहुंचाई।

  • रात 8 बजे
  • साइबर सेल की DCP रश्मि करंदीकर ने बताया,’रात 8 बजे के आसपास हमें आयरलैंड के फेसबुक हेडक्वॉर्टर से कॉल आता है कि आपके महाराष्ट्र में एक शख्स खुद की जान लेने की कोशिश कर रहा है। ब्लेड से खुद के गले पर बार-बार वार कर रहा। उसके दोनों हाथ व गले से खून बह रहा है। इसकी फौरन मदद की जाए, जिससे इसे बचाया जा सके। हमने फौरन अपनी टीम को अलर्ट किया और इस शख्स के बारे में पता लगाने के लिए कहा।’
  • रात 8 बजकर 30 मिनट रश्मि ने आगे बताया, ‘साइबर सेल की टीम को पता चल कि यह शख्स महाराष्ट्र के धुले का रहने वाला है। समय कम होने के कारण हमें इसकी पिन प्वाइंट लोकेशन को ट्रेस करना था। हमने नासिक रेंज के आईजी प्रताप दीघावकर और धुले के SP चिन्मय पंडित को इसकी सूचना दी। इस बीच साइबर सेल को इसकी पिन पॉइंट लोकेशन मिल गई।
  • रात 9 बजे लोकेशन मिलते ही धुले पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ज्ञानेश्वर पाटिल को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां अभी भी उसका इलाज जारी है। डॉक्टर्स ने कहा है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है और कुछ दिन में चोट के निशान ठीक हो जाएंगे।