बर्ड फ्लू ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। अब तक 6 राज्यों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। कई शहरों में चिकन के दाम 30 से 50 रुपए प्रति किलो तक गिर गए हैं, तो कई जगह एहतियातन मार्केट ही बंद करा दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में केस सामने आने के बाद इंदौर, उज्जैन में चिकन की दुकानें बंद करानी पड़ीं। वहीं, जयपुर, अजमेर, रांची, वाराणसी समेत कई शहरों में भी चिकन और अंडे की कीमतों में गिरावट आई है।
जयपुर के पोल्ट्री फॉर्म के मुताबिक, यहां अंडे की कीमत 6 रुपए से घटकर 5.50 रुपए प्रति पीस हो गई है। चिकन की कीमत जो पहले 95-100 रुपए थी, वह घटकर 80-85 रुपए रह गई है। शहर के व्यापारी फिरोज राजावत ने बताया कि लोग डरे हुए हैं। वे पूछ-पूछ कर खरीदारी कर रहे हैं कि इसे खाने से कोई नुकसान तो नहीं है। हालांकि अभी डिमांड में करीब 5% की गिरावट आई होगी, लेकिन ऐसा ही रहेगा तो एक हफ्ते में डिमांड आधी रह जाएगी। हो सकता है बिक्री पर ही रोक लग जाए।बर्ड फ्लू से मध्य प्रदेश में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। इंदौर, खंडवा, उज्जैन में चिकन और अंडे की दुकानों को बंद कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, खरगोन, शिवपुरी, बैतूल, गुना, अशोकनगर, दतिया और देवास समेत दूसरे जिलों में पोल्ट्री फॉर्म्स की निगरानी की जा रही है। पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में मुर्गे-मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद 200 बर्ड और 300 अंडे जब्त कर उन्हें दफना दिया गया है।
छत्तीसगढ़ से वायरस की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। फिलहाल, रिपोर्ट का इंतजार है। बर्ड फ्लू के एक भी केस नहीं मिलने के चलते यहां चिकन और अंडे की डिमांड और रेट पहले की तरह बनी हुई है। यहां बालोद के पोंडी गांव में बुधवार देर शाम चार कौवों के शव मिले थे। इनमें एक को ग्रामीणों ने जला दिया था। ये कौवे उड़ते हुए तालाब में जा गिरे थे। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने कौवों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे हैं।