कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र बाल्को में गेस्ट हाउस नंबर 1 में उस वक्त मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जब लोगों ने कोबरा नाग देखने को मिला। तदुपरांत मौजूद लोगों में से एक ने स्थानीय स्नेक कैचर टीनू आनंद को मोबाइल फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी, टीनू आनंद ने कोबरा सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू करने उपरांत उसे सुरक्षित जंगल छोड़ दिया। पकड़े हुए सर्प के विषय में जानकारी देते हुए स्नेक कैचर टीनू आनंद ने बताया कि यह विषैला कोबरा सर्प है जो कि बेहद ही जहरीला होता है, जिसे गेहुआ नाग भी कहते हैं।