कोरबा:पलकों के द्वारा स्कूल प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी,उत्पीड़न,बाल अधिकारों व शिक्षा का अधिकार कानून के हनन की शिकायत लेकर अनेक पालकों ने कोतवाली पुलिस से एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है, थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से 2016 से मनमानी फीस वसूला गया है जो छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अनुमोदित नहीं था। पलकों से ठगी करते हुए 10 माह के बदले 12 महीने तक का फीस लिया गया।

 

आरोप में कहा गया है कि पहले स्कूल से निकालने की धमकी दी गई और आज अनेक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर दिया गया।

 

शिक्षा का अधिकार कानून और बाल संरक्षण अधिनियम के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है इसीलिए एफ आई आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन पालकों द्वारा किया गया है।

अब आगे यह देखना है कि शिक्षा को बिजनेस बनाने वाले स्कूल के ऊपर शासन एवं प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है….