कोरबा, 12 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम को आज एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान बंधक बना लिया गया। यह घटना तब घटी जब मंत्री जी कोरबा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

क्या था मामला?

कार्यक्रम के दौरान लगभग 500 महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल पर मंत्री राम विचार नेताम से अपनी शिकायतों को लेकर मुलाकात करने की कोशिश की। महिलाएं फ्लोर मैक्स नामक कंपनी से पीड़ित थीं और उनकी मांग थी कि उन्हें उचित मुआवजा मिले ।