– वैकल्पिक/परिवर्तित मार्ग का करें उपयोग ।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिनांक 04-01-2020 को कोरबा प्रवास के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात विनियमित करने हेतु आंशिक रूप से मार्ग परिवर्तित किया गया है।कार्यक्रम के दौरान सी.एस.ई.बी. चौक से घण्टाघर की ओर जाने वाले मार्ग पूर्णतः बंद रहेंगे।जिन यात्री या वाहनों को कटघोरा दर्री की ओर से कोरबा शहर या चाम्पा की ओर जाना हो वे दर्री पूल के पास से गेरवाघाट बाईपास रोड का प्रयोग करें या जिन्हें कोरबा शहर की ओर से कोसाबाड़ी की ओर जाना हो वे शारदा चौक से मानिकपुर होकर सुभाष चौक के रास्ते का प्रयोग करें ।