रायपुर: मरवाही उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ सर्वदलीय बैठक हुई जहां जमकर मचाया गया हंगामा। जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कलेक्टर को हटाने की मांग की है। जिला निर्वाचन अधिकारी के ऊपर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बन कर काम करने का आरोप भी लगाया है। बैठक में मौजूद भाजपा प्रतिनिधियों ने भी निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया है जिस मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 48 घंटे के भीतर जांच करने और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में मौजूद भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जिले के निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को हटाने की मांग की है और उन्होंने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी वहां से हटाने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि जयसिंह अग्रवाल वहां रहकर अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं,भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर पर कांग्रेस के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है।भाजपा ने कहा कि ऐसे अधिकारी को तुरंत हटाना चाहिए।