KNN24.COM/बिहार के पटना जिले में एक बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है। कहा जाता है कि जब इंसान की सांसें छूट जाती हैं तो वह इसी संसार में अपना सबकुछ छोड़कर यहां से विदाई ले लेता है। लेकिन पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा गांव में एक इसके उल्ट घटना सामने आ गई है। यहां एक मुर्दा खाते में जमा अपने धन को लेने के लिये यहां स्थित केनरा बैंक की शाखा में जा पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर थाना इलाके के सिंगारियावा गांव के रहने वाले ग्रामीण महेश यादव की बीते दिन मंगलवार को किसी बीमारी की वजह से मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने बैंक खाते में जमा उसके धन को उसके शव के अंतिम संस्कार के लिये देने के लिये बैंक के समक्ष बात रखी। वहीं केनरा बैंक शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने आपत्ति जाहिर करते हुये उसके धन को ग्रामीणों को देने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साये लोगों ने फिर उसके शव को बैंक में लाकर रख दिया। बैंक में करीब तीन घंटों तक महेश यादव का शव पड़ा रहा। जिसकी वजह से बैंक के अंदर अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। इस मामले की सूचना शाहजहांपुर पुलिस को दी गई। फिर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।