नगर निगम क्षेत्र में पंडित रवि शंकर नगर सबसे बड़ी कॉलोनी है कॉलोनी का मुख्य मार्ग थोड़ी सी बारिश में टापू का शक्ल अख्तियार कर लेती है आवागमन करने वालों को भारी परेशानियों के साथ इस मार्ग से गुजरना पड़ता है वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन नगर निगम के सुस्त अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते सबसे बड़ी बात यह है कि पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन में जाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को भी इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है फिर भी उनका ध्यान इस पर नहीं जाता या फिर देखते हुए भी अनदेखा करना नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली बन चुकी है