मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशी (वॉयल) में ग्लूकोज का पानी भरकर बेचने का मामला सामने आया है। एक ठग ने कई कोरोना संक्रमितों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए लेकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच दिए।मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक पिता ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर जिंदा अपने बेटे के लिए ठग से 40 हजार रुपए में 2 रेमडेसिविर के इंजेक्शन खरीदे। उन्होंने जब ये इंजेक्शन डॉक्टर को दिए तो उन्हें शक हुआ और डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया। जांच करने पर शीशी के अंदर ग्लूकोज का पानी निकला। पुलिस ने शनिवार को इंजेक्शन बेचने वाले शिमला पार्क कॉलोनी में रहने वाले उज्ज्वल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।