knn24.com/राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव इस समय रांची के RIMS में भर्ती हैं. हालत नाजुक होने की वजह से उनको दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 8 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. इसमें अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो मेडिकल बोर्ड ने भी लालू को दिल्ली AIIMS भेजने की सलाह दी है. माना जा रहा है कि आज शाम या रात तक उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जा सकता है.