लाॅकडाउन में जुआ का खेल जोर शोर से हो भी क्यों न आखिर सत्ता हमारे पास है?

कोरबा: जिले में कुछ दिन बाद ही एक बार फिर सुरू हूआ जुआ लॉकडाउन में पूरी व्यवस्था के साथ चल रहा है जुआ। हाल-फिलहाल सत्ता पक्ष के कुछ पार्षद और एक विधायक के एक प्रतिनिधि नेताजी अपने-अपने इलाके में जुआरियों के साथ जुगलबन्दी किये हुए हैं। वैसे तो पार्षद और नेताजी का यह फंड़ पूरे सत्ता पक्ष से जुड़े होने का फायदा मिला व मामला सेट होने के बाद फिर से सारा कुछ मन-माफिक चल रहा है। पार्षद की सरपरस्ती में कोयलांचल और नेताजी के संरक्षण में पार्टनरशिप रोजाना फंड़ सज रहे हैं। एक का ठिकाना जंगल के बीच तो दूसरे के लिए अपने कई सुरक्षित ठिकाने हैं। 500 से 1000 रुपये एंट्री फीस के साथ कोरबा ही नहीं वरन् इन फंड़ में सीमावर्ती जिले से भी किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं। यह बात और है कि लॉकडाउन की सख्ती इन पर लागू नहीं होती और शायद इनसे संक्रमण का खतरा भी नहीं है। कभी-कभार कुछ हजार के जुए पकड़े भी जाते हैं, ताकि इन नेताजी व पार्षद के काम भी चलते रहें व पब्लिक को भी लगे कि कुछ तो काम सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए हो रहे हैं। इनके पास आय के ठीक-ठाक साधन भी हैं, जनता ने चुनकर जिताया भी और संगठन ने भी पद से नवाजा है पर सत्ता में रहते-रहते पैसे की भूख मिटाने जनहित छोड़कर स्वहित में दाएं-बाएं रास्ते पर ये पार्षद व नेताजी चल पड़े हैं। कानों कान खबर मिली है कि नेताजी को उनके सरपरस्त का संरक्षण भी मिला हुआ है और वे जान कर भी इस ओर से आंखें मूंद बैठे हैं। इनके करीबी तो दावे के साथ बताते हैं कि ऊपर तक 5-6 पेटी देकर काम को रफ्तार दिए रहो, बाकी तो सम्भालने वाले इशारों-इशारों में काम कर ही रहे हैं। अब ये ऊपर वाला और पेटी लेने-देने वाला कौन है? यह तो दोनों ही जानें पर इतना तय है कि आने वाले दीपावली पर्व के लिए मामला अभी से धीरे-धीरे सेट होने लगा है। यह त्यौहार ताश-प्रेमियों के लिए चरम होगा जो इस अवसर पर जुआ खेलने को परंपरागत तौर पर शुभ मानते हैं।

आईपीएल क्रिकेट मैच में रोज हजारों- लाखों रुपए के दांव लग रहे हैं। सटोरिये मोबाइल के जरिए चलते-फिरते अपना काम कर जा रहे हैँ और जिनके ठिकाने हैँ, वो भूमिगत होकर अपना खेल कर रहे हैं। स्थाई ठिकाना पुलिस और उसके तंत्र तलाश करने में लगे हैं, जबकि पुराने सटोरिये अपना काम कर ही रहे हैं

यहा भी बताना उचित होगा की जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने एवं चोंकीयो को आदेश दिया जा चुका है की जिला में कोई भी अवेध कार्य न हो,जैसा की कोयला चोरी,डीजल चोरी,कबाड़ चोरी एवं जुआ ओर सट्टा खेलने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी करवाही करने का निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक के दुआरा दिया गया है। जिला में इससे पहले भी बड़ी से बड़ी करवाही की गई है।