कटघोरा: वनमण्डल के उत्पादन डिपो कसनिया में पदस्थ फॉरेस्ट के डिप्टी रेंजर स्तर के एक कर्मी की लाश संदिग्ध रूप से सड़क के किनारे से बरामद की गई है. मृतक डिप्टी रेंजर का नाम कंचराम पाटले पिता पूरन पाटले (58) था. सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को बरामद कर लिया है. कटघोरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी के बाद सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है. पुलिस ने मौत की वजह जानने और तथ्यों की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी तलब किया है.