कोरबा । अज्ञात वाहन की ठोकर से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बारे में बताया जाता है कि ग्राम सैला निवासी एक ग्रामीण साइकिल से पाली की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। इससे ग्रामीण सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पाली महोत्सव से शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों ने व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति की अवस्था गंभीर होने पर उसे सिम्स बिलासपुर में रेफर किया। सिम्स में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर अज्ञात वाहन तलाश रही है।