कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल

कोरबा: जिला प्रशासन ने जारी की है आदेश की निजी स्कूलों की फीस सबंधित समस्याओं के आवेदन के लिए शनिवार तक दीया जाएगा समय।
निजी स्कूलों में फीस संबंधित समस्याओं के प्रकरणों पर कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने विशेष पहल की है। जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों की फीस से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए अगले 4 दिन शनिवार तक पालको से जानकारी और आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दो फोन नंबर और दो ई-मेल आईडी जारी किए गए हैं।
पालक फीस से जुड़ी किसी भी समस्याओं के निपटारे के लिए फोन नंबर 8103643281 ओर 9009789772 पर फोन कर अवगत करा सकते हैं। इसी प्रकार पालक अपने ई-मेल आईडी से भी ई-मेल कर सकते हैं। korbadeo@gmail.com ओर pro.korba@gmail.com पर भी अपने लिखित आवेदन को दे सकते हैं। शनिवार को कार्यालयीन समय तक प्राप्त आवेदन के ऊपर उचित करवाई की जाएगी।