कोरबा: प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गये कल बीती रात लगभग 10:00 बजे शहर के बीचो-बीच मेन रोड से रेत से भरे 1 नहीं बल्कि 3 ट्रैक्टर पार हो रहे थे जिसे शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग पार करके खपाने ले जाया जा रहा था, कुछ ही देर बाद कोरबा कोतवाली के पदस्थ टी आई पहुंचे आनंदम अपार्टमेंट के सामने उन तीनों ट्रैक्टर को रुकवाया गया और उनके ऊपर कार्रवाई की गई।
- रॉयल्टी भी दिखाया टैक्टर चालक ने जिसमें भेजने वाले का नाम सुनील था और खरीदने वाले का नाम बैक्कोन कंपनी था।
– अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई।