कोरबा की उरगा पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । सभी जुआरी कोरबा शहर के निवासी है जी पुलिस की नजर से दूर मड़वारानी रेल फाटक के पास जुआ खेल रहे थे । मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद छापामार कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। जुआरियो के पास से 62 हजार रुपये नगदी रकम के साथ ही 52  पत्ती ताश की जप्ती बनाई गज है।सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।