knn24.com/बिहार.नीतीश कुमार के सुशासन राज में पूरे बिहार में अपराधी चारों ओर तांडव मचा रहे हैं। हाल के दिनों में हत्या की वारदातों में तो वद्धि देखी ही गई है। लेकिन अब नीतीश कुमार के सुशासन राज में बच्चा चोरी हो जाने का भी मामला सामने आ गया है। जिसको लेकर विपक्षी राजद बिहार सरकार के खिलाफ सवाल उठा रही है। बताया जा रहा है कि सारण जिले के छपरा के सदर अस्पताल में स्त्री रोग विभाग की एसएनसीयू से संदिग्ध हालातों में एक नवजात शिशु गायब हो गया है। शिशु को चोरी करने की वारदात शनिवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिला ने अस्पताल में बीती 22 जनवरी को शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद से शिशु का एसएनसीयू में उपचार चल रहा था।