Knn24.com/कोरबा। बीते दिन कुछ घण्टो की बारिश से जिले में सांपो का बाहर निकलना शुरू हो गया है, पहले दिन 3 सांप निकलने की खबर के बाद कल देर रात दूसरे दिन भी 5 फीट विशालकाय नाग सांप निकलने की खबर मिली, अमूमन नाग साँप की लंबाई अधिक नही होती पर इस नाग की लंबाई 5 फीट से अधिक बताई जा रही है।
कोरबा जिले के सीतामढ़ी बस्ती में निवास करने वाल एक परिवार रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता हैं, कुछ दिनों से परिवार वालो को घर में सांप होने का आभास हो रहा था, अंदर के एक कमरे में 1 हफ्ते से सांप बैठा हुआ था जो बीच बीच में दिखता फिर गायब हो जाता था, घर वालों ने सोचा कि कोई आम सांप होगा और ध्यान नहीं दिए, पर कल शुक्रवार की देर रात में उस सांप की जोर की आवाज( फुंकार) सुनाई देने पर घरवाले घर से बाहर भाग खड़े हुए, उनको लगने लगा ये जहरीला सांप हैं, जिसके तुरंत बाद उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी, कुछ देर बाद पहुंचे जितेंद्र सारथी ने घर वालो को बताया कि यह सांप बहुत ही जहरीला हैं, जिसे हिंदी में नाग सांप कहते हैं, फिर उसको रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया, सांप घर के अंदर दीवाल में घुसा हुआ था,जिसे तोड़ा गया, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को निकाल पाने में कामयाबी मिली, जिसके बाद घर वालों ने राहत की सांस ली।
आसपास के लोगों में सांप निकलने की जानकारी आग की तरह फ़ैल गई जिसको देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गई, सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने बस्ती के सभी लोगों से घरों में साफ सफाई रखने को कहा, साथ ही अंधेरे में सोने मन किया, आस पास के क्षेत्रों में लाइट लगा कर उजाला रखने की बात कही ताकि बाहर घूमने वाले सांप आसानी से दिखायी दें। नाग सांप के पकड़ में आते ही सभी लोगो ने राहत की सांस ली साथ ही जितेंद्र सारथी और उनकी टीम की प्रशंसा भी की। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने हर बार की तरह लोगों से अपील किया कि सानो को मारे नहीं सांपो को संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है