सुकमा। जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा की पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश के होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें 16 नक्सली मारे गए, जबकि 4 जवान घायल हुए हैं।
गोगुंडा पहाड़ी पर मुठभेड़
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली कमांडर जगदीश के गोगुंडा इलाके में मौजूद होने की खबर पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को रात 12 बजे ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। पहाड़ी इलाके में सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी शुरू हुई। इसके बाद निलावाया और उप्लल्ली में मुठभेड़ तेज हो गई।