सेवाओं में सहभागीता बनने के लिये नागरिक संघर्ष समिति ने लिखा पत्र जिला कलेक्टर कोरबा को

कोरबा: नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा ने आज 21/09/2020 सोमवार को कलेक्टर महोदया जिला कोरबा के कार्यालय को पत्र सौंपा है। जिसमें 19 सितंबर 2020 को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों के लिए पायलट सामुदायिक देखभाल शुरू करने सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया था। उल्लेखनीय है कि सबो के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी ने विगत दिनों कोरोना वायरस के उपायों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए इसमें स्वयंसेवी सामाजिक और गैर सरकारी संस्थानों की मदद लेने का भी सुझाव दिया था। इसके तहत सामुदायिक देखभाल केंद्रों की निगरानी में समुदाय की महत्वपूर्ण प्रभाविता रहेगी। जिसके तहत नागरिक संघर्ष समिति कोरबा की ओर से जिला प्रशासन को पत्र दिया गया है जिसमें जिला कोरबा के किसी भी शासकीय अशासकीय सेवाओं में सहभागीता के लिए नागरिक संघर्ष समिति कोरबा सदैव तत्पर रहेगा। समिति के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 धनात्मक (पॉजिटिव) के लिए दवाई एवं उपचार की जानकारी के लिए पेज बनाकर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी सौंपा गया है। आज जिला कलेक्टर महोदया के यहां पत्र देने के लिए कार्यकारिणी समिति उनके पास गई थी जिसमें कलेक्टर महोदया से मुलाकात नही हो पाई तो कार्यकारिणी ने अतिरिक्त कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जी को पत्र को सौंपा गया। अतिरिक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल जी के द्वारा समिति के कार्यों का सहराना करते हुए इस पत्र को जारी करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की एवं समिति ने भी श्री संजय अग्रवाल के रायपुर ट्रांसफर होकर सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मो.न्याज नूर आरबी, सचिव विजेंद्र जयसवाल, कोषाध्यक्ष मो. एजाज मेमन समेत कार्यसमितिगण उपस्थित थे।